थाईलैंड में वैलेंटाइन डे के मौके पर हाथियों पर सवार होकर कपल्स ने की शादी

थाईलैंड में वार्षिक वैलेंटाइन डे सामूहिक विवाह समारोह के तहत रविवार को 59 कपल्स हाथियों पर सवार होकर विवाह के बंधन में बंधे।
हाथियों की सवारी के दौरान समारोह में डांसर्स और बैंड वाले भी थे।
गौरतलब है कि हाथियों पर सवारी के दौरान शादी करना एक वार्षिक आयोजन है जिसमें साधारणतया 100 कपल्स भाग लेते हैं।

हाथी पर बैठकर शादी थाईलैंड का पुराना रिवाज
हाथी के ऊपर बैठकर शादी करने का रिवाज थाईलैंड में काफी पुराना रिवाज है। बैंकाक के पास स्थित चोनबुरी प्रांत के नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डन में यह समारोह हर साल वेलेंटाइन डे के अवसर पर आयोजित किया जाता है। पहले के समय में इस समारोह में लगभग 100 जोड़े शामिल होते थे।



error: Content is protected !!