Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 229 नए मामले आए सामने, अब मृतकों की संख्या हुई 3771

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अब तक 3,08,930 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,01,904 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गये हैं.

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (COVID-19) के 229 नये मामले सामने आने से राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3,08,930 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही कुल मृतक संख्या 3,771 पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 229 नये मामले सामने आए. इनमें रायपुर जिले से 53, दुर्ग से 33, राजनांदगांव (Rajnandgaon) से चार, बालोद से आठ, बेमेतरा से चार, कबीरधाम से दो, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 17 और गरियाबंद से एक मामला है.
वहीं, बिलासपुर से 23, रायगढ़ से 23, कोरबा से दो, जांजगीर चांपा से चार, सरगुजा से 11, कोरिया से दो, सूरजपुर से 10, जशपुर से छह, बस्तर से चार, कोंडागांव से एक, कांकेर से चार और बीजापुर से एक मामला है, जबकि अन्य राज्य से एक मरीज आया है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,08,930 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,01,904 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गये हैं. राज्य में 3,255 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य के कुल मामलों में रायपुर जिले में सबसे अधिक 54,549 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और 793 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.
बीजापुर से एक मरीज शामिल हैं
बीते दिनों खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 206 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. तब राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,07,996 हो गई थी. राज्य में मंगलवार को 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई थी. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हुई थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया था कि संक्रमण के 206 मामले आए थे. इनमें रायपुर जिले से 59, दुर्ग से 29, राजनांदगांव से पांच, बालोद से एक, बेमेतरा से चार, धमतरी से आठ, बलौदाबाजार से 23, महासमुंद से 12, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 10, रायगढ़ से 25, कोरबा से चार, जांजगीर चांपा से दो, मुंगेली से तीन, सरगुजा से सात, सूरजपुर से पांच, बस्तर से एक, कोंडागांव से दो, दंतेवाड़ा से एक, कांकेर से दो, नारायणपुर से एक और बीजापुर से एक मरीज शामिल हैं.
इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!