जांजगीर-चाम्पा. स्व. बच्चूलाल गवेल एवं स्व. उमेश कुमार गवेल की स्मृति में यंग स्टार क्रिकेट क्लब पोता द्वारा ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम वर्ष आयोजन का उद्घाटन रूपेश गवेल, सरपंच ग्राम पंचायत पोता एवं अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंद्रपुर तथा अमित गवेल, अधिवक्ता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, श्रीमती रुपावेल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग मालखरौदा एवं श्रीमती रोशनी चंद्रा सचिव पिछड़ा वर्ग विभाग मालखरौदा, सीताराम कर्ष वरिष्ठ कांग्रेसी, चंद्र कुमार चंद्रा, जगदीश गवेल रामेश्वर साहू, डॉक्टर पुरुषोत्तम यादव, शिव रैतिया, मन्नू जायसवाल की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया.
इस मौके पोता ग्राम पंचायत के सरपंच रूपेश गवेल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे ही छोटे-छोटे आयोजनों से प्रतिभा निखरती है. प्रतिभाएं यहां सीखकर बड़े स्तर पर आगे बढ़ती हैं. उन्होंने कहा कि यह पहला वर्ष है, इस तरह का आयोजन आगे भी होता रहे, इसकी पूरी कोशिश होगी और गांव के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.