करीना कपूर खान ने पिता रणधीर कपूर को पुरानी तस्‍वीर संग किया बर्थडे विश, बताया सबसे फनी और सबसे मजबूत

Kareena Kapoor Khan Wishes His Father Happy Birthday: करीना के पिता रणधीर कपूर का सोमवार यानी 15 फरवरी को जन्‍मदिन है। इस मौके पर ऐक्‍ट्रेस ने उनकी एक पुरानी ब्‍लैक ऐंड वाइट तस्‍वीर अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

 
करीना कपूर खान बॉलिवुड की सबसे पॉप्‍युलर ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। जितना लोग उन्‍हें फिल्‍मों में पसंद करते हैं, उतना ही उनके सोशल मीडिया पोस्‍ट्स को लाइक करते हैं। वह अक्‍सर फैंस के साथ अपनी तस्‍वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं।

करीना के पिता रणधीर कपूर का सोमवार यानी 15 फरवरी को जन्‍मदिन है। इस मौके पर ऐक्‍ट्रेस ने उनकी एक पुरानी ब्‍लैक ऐंड वाइट तस्‍वीर अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।



करीना ने बनाया दिल वाला इमोजी
फोटो शेयर करते हुए ‘गुड न्‍यूज’ ऐक्‍ट्रेस ने कैप्‍शन दिया, ‘सबसे हैंडसम, सबसे फनी, सबसे मजाकिया, सबसे वार्म, सबसे मजबूत, सबसे बेस्‍ट… हैपी बर्थडे पापा।’ इसके आगे करीना ने दिल वाला इमोजी भी बनाया।

करीना के चाचा का हुआ था निधन
बता दें, बीते दिनों रणधीर कपूर के भाई राजीव कपूर का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। पूरे कपूर परिवार को इससे काफी सदमा लगा था। करीना ने भी अपने चाचा के निधन पर पोस्‍ट किया था।

error: Content is protected !!