जांजगीर-चाम्पा. साहित्य जगत में अनवरत अग्रणी संस्थान निराला साहित्य मंडल एवं निराला साहित्य महिला मंडल के तत्वावधान में माघ शुक्ल बसंत पंचमी के पावन पर्व पर निराला जयंती, मां सरस्वती जी का प्राकट्य दिवस, निराला साहित्य मंडल की स्थापना दिवस एवं कवि सम्मेलन परशुराम चौक गौरव पथ पर स्थित डीबी वेंचर सभागार कार्यालय में आयोजित किया गया।
निराला जी की जयंती अवसर पर सर्वप्रथम निराला साहित्य मंडल के मुख्य संरक्षक पंडित हरिहर प्रसाद तिवारी, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष सुरेशधर दीवान, पंडित राम गोपाल गौराहा, अखिलेश कोमल पांडेय, रविंद्र कुमार द्विवेदी, श्रीमती चेष्टा शुक्ला परिवार के द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के अध्यक्षीय कार्यकाल में नवनिर्मित निराला सांस्कृतिक भवन थाना चौक चांपा पहुंचकर निराला जी की मूर्ति में माल्यार्पण, श्रीफल एवं चंदन, वंदन किया गया।
डीबी वेंचर सभागार कार्यक्रम में संचालन करते हुए रविंद्र कुमार द्विवेदी ने मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि बंशीधर मिश्रा बिलाईगढ़, मुख्य संरक्षक पं हरिहर तिवारी को मंचस्थ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती चेष्टा शुक्ला बिलासपुर, हेमंत वसंत गोंदिया, एवं निराला साहित्य मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा राजेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पंडित सुरेश दीवान, राष्ट्रपति पुरुस्कृत शिक्षक, कार्यकारी अध्यक्ष धीरेंद्र वाजपेयी संचालक डीबी वेंचर ग्रुप मंचस्थ थे।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मुख्य संरक्षक, अध्यक्ष,कार्यकारी अध्यक्ष एवं निराला साहित्य मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा मां सरस्वती, निराला जी एवं पूर्व संरक्षक स्वर्गीय पंडित मोहन लाल बाजपेयी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पंडित अखिलेश कोमल पांडेय ने निराला जी द्वारा रचित ‘ वीणा वादिनी वर दे’ वंदना का समवेत स्वर में गायन कराया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन कौशेय वस्त्र, श्रीफल एवं माल्यार्पण से मंडल के युवा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष धीरेंद्र बाजपेयी ने किया। विशिष्ट अतिथि कवियत्री श्रीमती चेष्टा शुक्ला का अभिनंदन डॉ भारती शर्मा अध्यक्ष, श्रीमती सतवंत कौर धनंजल, श्रीमती शांता सोमानी,श्रीमती गीता केशव सोनी,श्रीमती अंजलि देवांगन, डॉं इंदु साधवानी के द्वारा शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
विशिष्ट अतिथि हेमंत बसंत का स्वागत पंडित अखिलेश कोमल पांडेय,पंडित रामगोपाल गौराहा, नागेंद्र गुप्ता के द्वारा कौशेय वस्त्र, श्रीफल पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। श्री हरिहर प्रसाद तिवारी, निराला साहित्य मंडल के अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद चांपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं अखिलेश कोमल पांडेय ने महाकवि निराला जी के जीवन वृत्त पर विस्तृत प्रकाश डाला।तत्पश्चात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का प्रारंभ हुआ।
मंच संचालन कर रहे कवि वंशीधर मिश्रा ने गोंदिया महाराष्ट्र के युवा गीतकार हेमंत वसंत मोहारे को आमंत्रित किया। जिन्होंने अपने गीतों एवं हास्य छंदों से सभी की तालियां बटोरी हेमंत बसंत ने अपनी पंक्ति ‘नसीबा खूब है मेरा बचा हूं मैं नसीबो से।
‘नहीं तो इश्क ले लेता अक्सर जान किस्तों में’।।
सुनाकर सभी का दिल जीत लिया बिलासपुर से पधारी कवियत्री श्रीमती चेस्टा शुक्ला ने अपनी भावपूर्ण गीतों से नारी महत्व का वर्णन किया साथ ही छत्तीसगढ़ी रचना का पाठ कर भाषा की गरिमा का बखान किया । स्थानीय कवि रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ठाकुर ने बेहतरीन काव्य पाठ कर सभी को खुश कर दिया।
अंत में मंच संचालक कवि बंशीधर मिश्रा ने अपनी कविता ‘जीएसटी ने सभी के जेब को काटा है, फिर भी कहते हो बजट में घाटा है’ सुनाकर जमकर तालियां बटोरी ।
इस अवसर पर डीबी वेंचर के संचालक धीरेंद्र बाजपेयी के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। बसंत पंचमी एवं सरस्वती जयंती के पावन अवसर पर मुख्य अभ्यागतों के द्वारा पंडित रामगोपाल गौराहा द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी में सुंदरकांड, कवियत्री श्रीमती चेष्टा शुक्ला द्वारा रचित चेष्टा भाव एवं मुख्य अतिथि बंशीधर मिश्रा द्वारा रचित भुतहा लोरी पुस्तक का गरिमामय विमोचन किया गया।
समस्त अतिथियों एवं अभ्यागतों के प्रति आभार प्रदर्शन नागेंद्र गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर एडवोकेट अवधेश गुप्ता,सुनील साधवानी, अनिल शुक्ला बिलासपुर,कमल गौराहा, महेश विरानी, बुद्धेश्वर केवट, परिमल बाजपेयी, भुनेश्वरी पटेल, उमा तंबोली, निधि पांडेय, उर्वशी थापा, कमल नैनी देवांगन, मनीषा देवांगन, पलक देवांगन, सुदीप्ता चक्रवर्ती, शिवांगी देवांगन, रंजन कुमार पार्षद, डीबी ग्रुप के नरेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, शंकर शर्मा, मंसूर खान, कमल महंत, माही थवाईत, रुपेश देवांगन सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे। सभी ने कवियों के द्वारा प्रस्तुत गीतों के माध्यम से स्वस्थ मनोरंजन एवं डीबी वेंचर के द्वारा प्रायोजित स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाया।