India vs England 2021 2nd test match live score, भारत बनाम इंग्लैंड लाइव मैच स्कोर ऑनलाइन अपडेट इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर।
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले का आज दूसरा दिन है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने अपने 6 विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं। वहीं आखिरी में भारत के लिए ऋषभ पंत (33) और अक्सर पटेल (5) नाबाद पवेलियन वापस लौटे थे।
इससे पहले भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने धमाकेदार 161 रनों की शतकीय पारी खेली थी। रोहित का टेस्ट क्रिकेट में यह सातवां शतक था। वहीं उनके साथ राहणे भी अपने लय में नजर और उन्होंने 67 रनों की पारी खेलकर इस फॉर्मेट में अपना 23वां अर्द्धशतक पूरा किया।
इसके अलवा इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में जैक लीच और मोइन अली ने 2-2 विकेट लिए जबकि कप्तान जोए रूट और ओली स्टोन को एक-एक सफलता हासिल हुई।