अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु विधायक नारायण चंदेल ने दिए 1 लाख 11 हजार रूपये

जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक तथा श्रीराम मंदिर निर्माण के भाजपा के प्रदेश प्रभारी नारायण चंदेल दिनांक आज 21 फरवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु 1 लाख 11 हजार रूपयें का चेक प्रदान किया. इस राशि का चेक श्रीराम मंदिर निर्माण समिति जिला जांजगीर-चाम्पा के पदाधिकारियों को उन्होंने अपने कार्यालय में सौंपा.
इस अवसर पर जिला जांजगीर-चाम्पा श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख मनमथ शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, गोविंद सोनी, नपा उपाध्यक्ष एवं भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, शिवचमन सिंह, पलाश चंदेल, सतीश शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.



error: Content is protected !!