Road Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 15 मजदूरों की मौत, 5 गंभीर

महाराष्ट्र के जलगांव से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है. जलगांव में बीती रात ट्रक पलटने की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई है. जलगांव पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ ट्रक धुले से जलगांव के रावेर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान यह यावल रोड पर किनगांव के नजदीक पलट गया. हादसे के वक्त ट्रक में कई मजदूर सवार थे. जिनमें से 16 लोगों मौत हो गई और कई गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.



मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए यावल भेज दिया गया है. जलगांव पुलिस ने बताया कि यह भीषण सड़क हादसा रात के करीब 1 बजे हुआ.
बताया जा रहा है कि ट्रक में पपीता लदा हुआ था. हादसे में मारे गए सभी लोग अभोदा, करहला और रावेर के रहने वाले थे. पुलिस का कहना है कि फिलहाल हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था. ट्रक पलटने के बाद जोरदार आवाज आई थी, जिसके बाद आसपास के कई लोग मौके पर पहुंच गए और लोगों की जान बचाने में जुट गए. हालांकि, 16 लोगों को बचाया नहीं जा सका और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

error: Content is protected !!