Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : सिर्फ दयाबेन ही नहीं, बल्कि कई महीनों से ये किरदार भी है शो से नदारद, डिलीवरी के बाद से नहीं दिखी हैं शो में

Bollywood : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक किरदार और ऐसा है, जो पिछले काफी समय से इस कॉमेडी शो में नज़र नहीं आया है. वो किरदार भी काफी अहम है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में पिछले ढाई सालों से एक अहम किरदार नज़र नहीं आ रहा है वो है दयाबेन (Dayaben). वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं और अब तक उनकी वापसी शो में नहीं हुई है. इसका कारण है कि वो ये वक्त पूरी तरह से अपनी बेटी को देना चाहती हैं, लेकिन एक किरदार और ऐसा भी है, जो पिछले काफी समय से इस कॉमेडी शो में नज़र नहीं आया है. वो किरदार है रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का, जो ठीक जेठालाल के घर के नीचे रहती हैं.
प्रिया आहूजा निभाती हैं रीटा रिपोर्टर का रोल
सब टीवी के इस बहुचर्चित शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार प्रिया आहूजा (Priya Ahuja निभाती रही हैं और ये भी शो का अहम कैरेक्टर रहा है. प्रिया आहूजा भी 2019 में एक बेटे की मां बनी हैं और तभी से वो भी इस शो से नदारद हैं. यानि, दिशा वकानी की तरह ही वो भी मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं और फिलहाल अपने बेटे का पूरा ध्यान रख रही हैं, लेकिन प्रिया आहूजा से जुड़ी एक और खास बात आप पक्का नहीं जानते होंगे ?
क्या है वो खास बात ?
ये बात प्रिया आहूजा की शादी से जुड़ी है. इस अभिनेत्री ने जिनसे शादी की है, वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के चीफ डायरेक्टर हैं. जिनका नाम है मालव राजदा. जी हां.. यहां तक कि दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत भी शो के सेट से ही हुई थी. 2008 में जब इस शो की शुरुआत हुई तो प्रिया आहूजा इसका हिस्सा बनीं. धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आए और 2011 में दोनों ने शादी भी कर ली थी, वहीं शादी के तकरीबन 8 साल बाद प्रिया ने एक बेटे को जन्म दिया था.
वहीं, इन दिनों प्रिया आहूजा और गोली की तस्वीर वायरल हो रही है. भले ही शो से प्रिया आहूजा दूर हों, लेकिन अक्सर वो इस शो की बाकी कास्ट से मिलती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने गोली का किरदार निभा रहे कुश शाह से भी मुलाकात की और तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

error: Content is protected !!