जांजगीर-चाम्पा. 27 फरवरी माघी पूर्णिमा से आयोजित होने वाले शिवरीनारायण मेले के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है. कलेक्टर द्वारा मेला आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी की बात कहने के बाद नपं की अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी ने ज्ञापन सौंपा है और मेला आयोजन को लेकर असमर्थता जताई है.

नपं अध्यक्ष ने कहा है कि शिवरीनारायण के प्राचीन माघी मेले का आयोजन बरसों से जिला प्रशासन के अनेक विभागों के सहयोग से होते आ रहा है. इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी डाल दी गई है. ज्ञापन में कहा गया है कि मेले की पूरी व्यवस्था के लिहाज से नगर पंचायत की ना तो वित्तीय व्यवस्था है और ना ही कर्मचारी है. ना ही संसाधन है.
ऐसी स्थिति में नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ने कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में निकाय द्वारा शिवरीनारायण मेला आयोजन करने को लेकर असमर्थता जताई है. इस तरह दशकों से आयोजित होते आ रहे शिवरीनारायण मेले के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है.