मां सम्लेश्वरी सेवा सहकारी समिति टेमर के संचालक मंडल चुनाव का कार्यक्रम जारी

जांजगीर-चांपा. आयुक्त ,राज्य सहकारी समिति, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जिले के टेमर की मां सम्लेश्वरी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक- 678 के संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम 02 फरवरी को जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार नियोजन प्राप्त करने की तिथि 09 फरवरी 2021, नियोजन पत्रों की जांच 10 फरवरी, नियोजन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन – 11 फरवरी को, आमसभा, मतदान एवं मतगणना 17 फरवरी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन – 21 फरवरी 2021 को संपन्न होगा।



error: Content is protected !!