पत्नी की हत्या, वारदात के बाद पति ने खुद भी जहर पिया, गम्भीर हालत में पति का इलाज जिला अस्पताल में जारी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की पुरानी बस्ती में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात के बाद पति ने भी जहर पी लिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है.
वारदात की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. जांजगीर की पुरानी बस्ती में पत्नी कृति कहरा की लाश घर पर खून से लथपथ हालत में मिली है. पति प्रकाश कहरा के जहर पीने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, घर में पति-पत्नी रहते थे. पति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, क्योंकि खुद भी जहर पी लिया है. उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है. मामले में तफ़्तीश की जा रही है. वारदात की क्या वजह है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.



एक दूसरे मामले में जेल में था, पैरोल में आया था आरोपी शख्स
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स प्रकाश कहरा, रेप के मामले में जेल में बंद था. जो अभी पैरोल में आया हुआ था. इस बीच उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

Related posts:

error: Content is protected !!