20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्त किया गया, मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाने की पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम विमलकांत उर्फ ननकीदाऊ भारती है, जो चारपारा गांव का रहने वाला है. मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है.



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : मवेशी की तस्करी करने वाला आरोपी शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे चढ़ा, 7 मवेशी सहित परिवहन में प्रयुक्त पिकअप जब्त, केरा से बिलाईगढ़-टुण्ड्री की ओर ले जाया था तस्करी करने

पुलिस को मुखबिर से पता चला कि चारपारा गांव से रनपोटा गांव की ओर बाइक में युवक द्वारा महुआ शराब लाई जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और आरोपी युवक विमल कांत से 2 पॉलीथिन में भरी 20 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पुष्पराज साहू, एएसआई अमृत भार्गव, प्रधान आरक्षक योगेश्वर बंजारे, आरक्षक राजू खूंटे, यादराम चन्द्रा, संजय सोनवानी, शिवगोपाल रात्रे का योगदान रहा.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Big Arrest : म्यूल अकाउंट के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, फरार 3 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, कल 6 आरोपी की हुई थी गिरफ्तारी, 16 खातों में 31 लाख लेनदेन की जानकारी मिली, दूसरे प्रदेशों में गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहे थे खाते

error: Content is protected !!