दुष्कर्म के आरोप में कृषि विस्तार अधिकारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोप में कृषि विस्तार अधिकारी संजय कुमार सेन को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
अकलतरा थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि पीड़िता महिला ने 26 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया, कृषि विभाग अकलतरा में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी संजय कुमार सेन ने अपने निवास में उसकी इच्छा के विरुद्ध 26 और 27 अगस्त 2020 को दुष्कर्म किया और आरोपी द्वारा लगातार पीड़िता महिला को प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
पीड़िता महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत जूम दर्ज किया. इसके बाद आरोपी कृषि विस्तार अधिकारी संजय कुमार सेन को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 लीटर महुआ शराब के साथ परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

error: Content is protected !!