जांजगीर-चांपा. गांव के समग्र विकास के लिए जरूरी है कि रूरल इंडस्ट्रीज से ग्रामीणों का बेहतर विकास किया जाए। गाव में बड़े गोठानों का चयन करते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जोड़कर आजीविका संसाधन की दिशा में ग्रामीणों को मजबूत बनाया जाए। संसाधनों को अधिक उपयोगी बनाने के लिए जरूरी है कि बड़े गोठानों में रूरल इंडस्ट्रीज को विकसित किया जाए और उन्हें बाजार उपलब्ध कराया जाए। यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने जनपद पंचायत बलौदा के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों से कही।
मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शर्मा ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि एनजीजीबी राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसका क्रियान्वन गंभीरता के साथ करें। उन्होंने कहा कि बड़े गोठानों का चयन रूरल इंडस्ट्रीज को विकसित करने में करें। एक गोठान में एक ही गतिविधि का संचालन करने से महिला स्व सहायता समूहों का विकास होगा और उनकी आजीविका नियमित रूप से बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि गोठान के माध्यम से दूध डेयरी को विकसित किया जा सकता है। दूध डेयरी के माध्यम से गांव के आसपास के दूसरे गांवों के दूध को एकत्रित कर उसे विक्रय केन्द्र तक पहुंचाया जाए, जिससे बेहतर आमदनी समूह की हो। उन्होंने कहा कि अगर कोई समूह एलईडी, ईंट, तार कांटा, हेंड पेंटिंग बनाने का काम करता है तो उसके लिए बेहतर प्रशिक्षण देकर उसके रूरल इंडस्ट्रीज से जोड़ते हुए लाभ पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर की सतत रूप से खरीदी की जाए और उसे वर्मी कम्पोस्ट टैंक के माध्यम से समूह के द्वारा खाद तैयार कराकर उसे विक्रय करने के लिए सोसायटी को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने गोठान में बचे सूखे गोबर के प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान बाड़ी विकास के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि बारिश के पूर्व प्रत्येक जनपद पंचायत में हितग्राही को बाड़ी विकास के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि संबंधित किसान बाड़ी विकसित कर सके। वन विभाग, उद्यान विभाग गांव के किसानों के लिए पौधों का वितरण भी करें।
इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव सहित उद्यान विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मत्स्य विभाग सहित संबंध विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा सिंह आदि उपस्थित थे।
स्टापडेम देखकर की सराहना
सलाहकार श्री शर्मा ने बलौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गतवा में वन विभाग द्वारा नरवा प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए स्टापडेम निर्माण कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्टापडेम निर्माण के लिए जगह का चयन सही किया गया, इससे पानी का ठहराव एवं आसपास के किसानों को फायदा मिलेगा। सलाहकार श्री शर्मा को वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्टापडेम बनने के बाद आसपास के किसान दोहरी फसल ले रहे है। इसके अलावा गतवा में उद्यान विभाग की नर्सरी के लिए भी पानी मिल रहा है।