खाद्य अनुज्ञप्ति पंजीयन शिविर 24 मार्च को, इस जगह में लगेगा शिविर, ये दस्तावेज लगेंगे… जानिए…

जांजगीर-चापा. खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिए खाद्य अनुज्ञप्ति,पंजीयन शिविर का आयोजन 24 मार्च को पामगढ़ के तहसील कार्यालय के पास सतनाम भवन में आयोजित किया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार किराना, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, कैंटीन, मध्यान भोजन, रेडी टू ईट, शादी पार्टी में खाना बनाने वाले कैटरर्स, चाय-नाश्ता की छोटी बड़ी दुकान, चलित ठेला, फेरीवाला, पान ठेला, खाई-खजाना की दुकान, मांस-मछली दुकान, दूध वाले, डयेरी-बेकरी, खाद्य ट्रांसपोर्टर, विनिर्माण प्रसंस्करण आदि सभी प्रकार के खाद्य कारोबारकर्ता अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, दुकान का बिजली बिल, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी साथ में लाना होगा। अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसमें 12 लाख रूपये से कम वार्षिक कारोबार वाले कारोबारी को 100 रूपये प्रति वर्ष एवं 12 लाख रूपये से अधिक वार्षिक कारोबार करने वाले के लिए 2000 रूपये प्रति वर्ष है।



error: Content is protected !!