विधानसभा में प्रतिपक्ष से वर्ष 2020 के लिए जांजगीर-चाम्पा के विधायक नारायण चंदेल उत्कृष्ट विधायक घोषित, समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

जांजगीर-चाम्पा. छग विधानसभा में वर्ष 2020 के लिए प्रतिपक्ष से विधायक नारायण चन्देल को उत्कृष्ट विधायक घोषित किया है, जिसके बाद समर्थकों ने उन्हें बधाई दी है.
आपको बता दें, बीजेपी से नारायण चन्देल तीसरी बार विधायक हैं. अविभाजित मप्र के वक्त भी वे विधायक रहे हैं. वे बीजेपी सरकार के दौरान छग विस के उपाध्यक्ष और उससे पहले पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं. अभी विधायक नारायण चन्देल, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हैं, वे दूसरी बार यह दायित्व संभाल रहे हैं.
गौरतलब है कि विधायक नारायण चन्देल की पहचान जागरूक विधायक के रूप में हैं और वे विधानसभा में सक्रिय रहकर तथ्यात्मक मुद्दों को उठाने के लिए जाने जाते हैं. वाकपटुता के वे धनी हैं और मुद्दों को तथ्यों के साथ सदन में रखते हैं, इसलिए विधायक नारायण चन्देल को वर्ष 2020 के लिए छग विधानसभा में उन्हें प्रतिपक्ष से उत्कृष्ट विधायक घोषित किया है, जिसके बाद समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : चोरी के चैनल गाटर खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 नग चैनल गाटर आरोपी खरीददार से जब्त, 3 आरोपियों ने 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की थी चोरी

error: Content is protected !!