जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री, जांजगीर चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल, भाजपा जिला प्रभारी विधायक बेलतरा रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा की सहमति से जिले में भाजपा युवा मोर्चा की टीम की घोषणा की है, जिसमें पलाश चंदेल को भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. जिला उपाध्यक्ष बनने पर जिला व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं उनके मित्रों में हर्ष व्याप्त है कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर बधाई दी है.