Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma : सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से ही लोगों का मनोरंजन कर रहा है. 12 साल से ज्यादा समय के इस सफर में इस शो ने सफलता के कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. इस शो में कई कलाकार पिछले 12 साल से शो का हिस्सा हैं तो वहीं कुछ कलाकार छोटे समय के लिए ही नजर आए.
ऐसे ही कलाकारों में एक नाम अभिनेत्री मिहिका वर्मा (Mihika Verma) का है.
मिहिका वर्मा, इस शो में कुछ समय के लिए रीता रिपोर्टर के किरदार में दिखी थीं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने प्रिया अहूजा की प्रेग्नेंसी के बाद मिहिका वर्मा को ही रीता रिपोर्टर का रोल दिया था.
मिहिका वर्मा एक्ट्रेस बनने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं. साल 2004 में मिहिका वर्मा ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था.