जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने 30 साल के युवक की हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपियों में 2 भाई और उसका पिता शामिल है. घटना रविवार की रात 10 बजे की है.
पुलिस के मुताबिक, अचरितपाली गांव में घर के पास से मोतीराम चौहान उर्फ गुड्डन लकड़ी ले जा रहा था. इस पर बाली चौहान के भतीजे ने मना किया, जिसके बाद मोतीराम ने गाली-गलौज की. इस बीच बाली चौहान को भतीजे से विवाद होने का पता चला तो वह भी पहुंचा. यहां मोतीराम, विवाद करने लगा, फिर अपने भाई और पिता को बुला लिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर धारदार हथियार और डण्डे से बाली चौहान पर हमला कर दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे मालखरौदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर आरोपी मोतीराम चौहान, उसके भाई पुरुषोत्तम चौहान और उसके पिता रामलाल चौहान को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.