जांजगीर-चाम्पा. ओड़ीसा की पुलिस कोरापुट ने 7 करोड़ 90 लाख रुपये के नकली नोट के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी, छग के जांजगीर-चाम्पा जिले के रहने वाले हैं.
जांजगीर-चाम्पा की एसपी पारुल माथुर ने मामले को लेकर कोरापुट एसपी से बात की. नकली नोट के साथ पकड़े गए 3 आरोपियों में से 1 आरोपी रविन्द्र मनहर है, जो जिले के डभरा क्षेत्र के आरकेएम पावर प्लांट में इंजीनियर है, वहीं 2 आरोपी के नाम विजय बर्मन और मनहरण जानहर है, ये दोनों भी आरकेएम पॉवर प्लांट में काम करते थे.
मुख्य आरोपी इंजीनियर रविन्द्र मनहर, पिछले कुछ दिनों से राजधानी रायपुर में रह रहा था और किराए के मकान में ही 7 करोड़ 90 लाख के नकली नोट की छपाई की थी.
एसपी पारुल माथुर ने बताया कि तीनों आरोपियों के बैकग्राउंड की जांच की जा रही है. साथ ही, ओड़ीसा पुलिस ने रायपुर पहुंचकर जांच करने की बात कही है.