जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने वृद्ध महिला से मारपीट कर गले में पहने जेवर की लूटपाट करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी युवक का नाम बहोरिक कश्यप है, जो करमन्दा गांव का रहने वाला है.
दरअसल, 27 मार्च को परसदा गांव की 80 वर्षीय भूरी बाई मानिकपुरी से मारपीट और पत्थर के टुकड़े से मारकर जेवर को अज्ञात बदमाश द्वारा लूटपाट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद बलौदा पुलिस ने आईपीसी की धारा 394 के तहत जुर्म दर्ज किया.
मामले की विवेचना कर रही पुलिस को करमन्दा गांव के युवक के घटना में संलिप्त होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बहोरिक कश्यप को गिरफ्तार किया. उससे लूटे गए जेवर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.