छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश के महान कवि संत पवन दीवान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की..

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेश के महान कवि संत पवन दीवान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है
विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा पवन दीवान जी ने छत्तीसगढ़ियों में स्वाभिमान जगाने का काम किया, पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आंदोलन किया, छत्तीसगढ़ी भाषा को भागवत कथा में शामिल कर उसे जन-जन में प्रसारित-प्रचारित करने और मातृभाषा के प्रति सम्मान जगाने का काम किया।
उन्होंने आगे कहा कि पवन दिवान ने हर मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी, जो एक सफल कवि, भागवताचार्य, खिलाड़ी और राजनेता के तौर जाने और माने गए, जिन्होंने एक पंक्ति में जीवन के मूल्य को समझा दिया था….तहूं होबे राख…महूं होहू राख…जैसे अनेक कविताएं लिखी जो प्रदेश की मट्टी की महक को महसूस कराती थी।



इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : बटनदार चाकू रखकर लोगों को भयभीत करने वाले 3 आरोपी को चांपा पुलिस ने अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!