जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने एसबीआई के एटीएम में चोरी की नीयत से घुसकर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, 28-29 मार्च की दरमियानी रात डभरा के एसबीआई एटीएम में अज्ञात शख्स ने घुसकर चोरी की नीयत से तोड़फोड़ की. इस सूचना पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380, 511, 427 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की.
मामले में आरोपी राजकिशन चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उससे चोरी और एटीएम में तोड़फोड़ करने प्रयुक्त औजार को भी जब्त किया है.






