कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 11,355 लोगों के खिलाफ 11 लाख 85 हजार रुपए का जुर्माना, कहां-कहां कितने लोगों पर हुई कार्रवाई… पढ़िए…

जांजगीर-चांपा. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। 2 मार्च तक जिले में ऐसे 11 हजार 355 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 लाख 85 हजार 365 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पालिका जांजगीर-नैला में अबतक 1 लाख 60 हजर 100 रूपये, चांपा में 72 हजार 700 रूपये, अकलतरा में 54 हजार 100 रूपये और सक्ती में 82 हजार 100 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किया गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत नवागढ़ में 78 हजार 600 रूपये, शिवरीनारायण में 1 लाख 24 हजार 650 रूपये, बलौदा में 42 हजार 40 रूपये, सारागांव में 40 हजार 45 रूपये, बाराद्वार में 66 हजार रूपये, जैजैपुर में 42 हजार 50 रूपये, अड़भार में 55 हजार 750 रूपये, नगर पंचायत डभरा में 96 हजार 300 रूपये, चन्द्रपुर में 1 लाख 310 रूपये, राहौद में 79 हजार रूपये 100 और खरौद में 91 हजार 520 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है।



error: Content is protected !!