जांजगीर-चांपा. जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों को नियमित आधार पर, पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से कार्य योजना तैयार की गई है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सोलर ड्यूल पंप और पानी टंकी स्थापना का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के माध्यम से कराई जा रही है।
सहायक अभियंता क्रेडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी विकासखंडों में 12 मीटर ऊंचाई पर 10,000 लीटर की टंकी और 1200 वाट क्षमता के सोलर ड्यूल पंप पर स्थापना का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप अल्प अवधि में ही 55 से अधिक ग्रामों व स्थलों में सोलर ड्यूल पंपों की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा 150 से अधिक स्थानों पर कार्य प्रगति पर है। सोलर ड्यूल पंप की सहायता से 10,000 लीटर की टंकी को भरा जाएगा और पीएचई द्वारा पाइप लाइन बिछाकर पानी घरों तक पहुंचाया जाएगा। इससे लोगों को सुगमता से उनके घर के घर पर ही पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत 12 मीटर की उचांई पर 10,000 लीटर की टंकी स्थापित की जा रही है। इसके साथ 1200 वाट का सोलर ड्यूल पंप भी स्थापित किया जा रहा है। इससे पूर्व भी क्रेडा द्वारा विभिन्न मदों से जिले में 200 से अधिक स्थानों पर 3 मीटर और 6 मीटर की ऊंचाई पर 5000 लीटर की टंकी की स्थापना की गई थी, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।