जांजगीर-चाम्पा. लॉकडाउन के दौरान चेक पॉइंट के निरीक्षण में नवागढ़ ब्लॉक के केरा गांव पहुंचे कलेक्टर यशवन्त कुमार और एसपी पारुल माथुर, पंचायत भवन पहुंचे और अफसरों ने पंचायत भवन की साफ-सफाई, ग्रामीणों को दी जा रही जानकारी समेत पंचायत के कार्यों की तारीफ की. पंचायत भवन से ही लाऊडस्पीकर के माध्यम से पूरे गांव के लोगों को योजनाओं की दी जा रही जानकारी की भी कलेक्टर, एसपी ने सराहना की. इस दौरान सरपंच लोकेश शुक्ला भी मौजूद थे.
केरा गांव के सरपंच लोकेश शुक्ला ने बताया कि पंचायत के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित कराया जा रहा है. गांव में विकास कार्य को आगे बढ़ाने में सभी पंचों और ग्रामीणों की सहभागिता है. सभी मिलकर आदर्श ग्राम पंचायत के विकास में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कलेक्टर और एसपी के पंचायत भवन पहुंचने के बाद और उनकी तारीफ के बाद बड़ी खुशी हुई है और इससे केरा गांव के चौतरफा विकास के लिए बड़ा प्रोत्साहन मिला है.