अकलतरा आईटीआई भवन के कोविड केयर सेंटर में तीन पालियों में लगी ड्यूटी

जांजगीर-चांपा. अकलतरा कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने और उनकी सतत निगरानी के लिए चिकित्सा स्टाफ की तीन पालियों में ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर के निर्देश पर कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अकलतरा के शासकीय आईटीआई भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहां भर्ती मरीजों के समुचित उपचार के लिए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स और सफाई कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश के अनुसार, प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश चौहान, दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक डॉ. श्रेया दीक्षित और रात्रि 8.00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक डॉ. शैलेश थवाईत, मरीजों के उपचार के लिए उपस्थित रहेंगे। चिकित्सा अधिकारियों के साथ स्टाफ नर्स और सफाई कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।



error: Content is protected !!