जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव में 65 साल के बुजुर्ग ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली और खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और तफ़्तीश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, बलौदाबाजर जिले के रामपुर गांव का 65 वर्षीय करम लाल केंवट, अपने दामाद के घर कटौद गांव में पिछले 3-4 साल से रह रहा था. करम लाल, गांव में बकरी चरवाहे का काम करता था. बुजुर्ग की बेटी और दामाद, कमाने -खाने गए हैं.
आज तड़के 3-4 बजे बुजुर्ग करम लाल ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली और खुदकुशी कर ली. खुदकुशी का कारण अज्ञात है. मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है.