ईसीटीसी और कोविड केयर सेंटर्स से संपर्क के लिए प्रभारी अधिकारियों के नंबर जारी, जानिए…

जांजगीर-चापा. कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जिला अस्पताल परिसर में ईसीटीसी और विभिन्न ब्लॉक के कोरोना कोविड केयर सेंटर्स संचालित किए‌ जा रहे हैं। जन सामान्य की सुविधा के लिए सेंटर्स प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के संपर्क नंबर जारी किए गए है।
सीएमएचओ से जारी प्रेस नोट के अनुसार, ईसीटीसी से संपर्क करने के लिए सिविल सर्जन डॉ ए.के. जगत संपर्क नंबर 7389548695 और ईसीटीसी के प्रभारी डॉ आलोक मंगलम का मोबाइल नंबर- 9399732022 से संपर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार आकांक्षा कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉ रामेश्वर पंकज – 9009953770, 8770862277, 8109151416
दिव्यांग कोविड केयर सेंटर प्रभारी डाँ संत राम सिदार 81205 90657
जेठा सक्ती कोविड केयर सेंटर प्रभारी अधिकारी डॉ शशांक शर्मा – 9584839498 और बीएमओ डॉ अनिल चौधरी 9993840693,
धौराभाठा डभरा कोविड केयर सेंटर बीएमओ डॉ एन पी मिश्रा 9329409691,
पिहरीद मालखरौदा कोविड केयर सेंटर प्रभारी अधिकारी बीएमओ डॉ रविंद्र सिदार 798718 1017,
महुदा बलौदा कोविड केयर सेंटर प्रभारी अधिकारी डॉ रामायण सिंह 9300327782, 8120493727, बीपीएम पार्थ प्रताप सिंह 9826677226,
एमएमआर कॉलेज चांपा कोविड केयर सेंटर प्रभारी अधिकारी डॉ मनीष श्रीवास्तव 7869413400.



error: Content is protected !!