जांजगीर चाम्पा. जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने आज पूरे जिले में छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से निपटने हर मुकाम पर असफल होने तथा राज्य में अव्यवस्थाओं के व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए अपने घरों के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल ने कहां की कोरोना का संक्रमण व्यापक रूप लेता जा रहा है.
प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन सभी संक्रमण से निपटने पूर्णता असफल है. सरकार लोगों को इलाज उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. चारों ओर लोगों में परेशानियों की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में ना तो लोगों को दवाई मिल रही है और ना समय पर इलाज मिल रहा है. ऐसे समय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मध्य संवाद हीनता की स्थिति बनी हुई है, जो कि अच्छा संकेत नहीं है.
इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी भी मौजूद रहे.