कंटेनमेंट जोन सेक्टर आफिसर्स की ऑन स्पेशल कोविड ड्यूटी लगी, जिले के 15 नगरीय निकायों, 20 जिला सीमा चेक पाॅईंट्स की जिम्मेदारी अधिकारियों को

जांजगीर-चांपा. जिला मजिस्ट्रेट ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं आमजनों की सुरक्षा के लिए 6 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए जिले के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट घोषित अवधि में कानून व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिले के 15 नगरीय निकायों और 20 जिला सीमा चेक पाॅईंट पर विभिन्न विभाग के अधिकारियो को सेक्टर आफिसर आॅन स्पेशल कोविड ड्यूटी लगाई गई है। इस प्रकार कुल 35 फिक्स पॉइंट स्थलों से संबंधित अधिकारियों को सतत निगरानी कर जिला कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। अधिकारियों को निर्देशित कर कहा गया है कि वे कोरोना से बचाव संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी करेंगे। मास्क लगाने, हाथों को सेनेटाइज करने, साबुन से हाथ धोने, जैसे निर्देशो का स्वयं पालन करेंगे एवं अपने अधीनस्थों को पालन करवायेंगे।
जारी आदेश के अनुसार चंदेली चैक चंद्रपुर रायगढ़ सीमा, महानदी पुल तिराहा चंद्रपुर बछौद बलोदा कोरबा सीमा, पंतोरा चौकी के सामने कोरबा सीमा, सरईताल बलोदा कनकी बेरियर कोरबा सीमा, मिरौनी महानदी पुल बलोदा बाजार सीमा, बलौदा बाजार बरकेल कला महानदी पुल हसौद, कोटमीसोनार अकलतरा बिलासपुर सीमा, अकलतरा बिलासपुर फोरलेन, ससहा पामगढ़ बिलासपुर सीमा, शिवरीनारायण शबरी पुल बलोदा बाजार सीमा, बसंतपुर चौक बिर्रा बलोदा बाजार, चांपा उच्चभट्टी चौकी कोरबा सीमा, मसनियाकला सक्ती रायगढ़ सीमा, टुंड्री रायगढ़ सीमा, नगरदा बेरियर कोरबा सीमा, नगरदा पोडी कोरबा सीमा, कुटीघाट बिलासपुर सीमा और फागुन रायगढ़ सीमा सड़क पर बेरियर लगाकर चेक पोस्ट बनाया गया है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला, चांपा, अकलतरा, सक्ती, नगरपंचायत नवागढ़, बलौदा, शिवरीनारायण, राहौद, खरौद, सारागांव, बाराद्वार, जैजैपुर, अड़भार, डभरा और चंद्रपुर के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों की सेक्टर आफिसर आॅन स्पेशल कोविड ड्यूटी लगाई गई है।



error: Content is protected !!