5 सौ रुपये की लूट के बाद शख्स की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल, ऐसे दिए थे वारदात को अंजाम… पुलिस ने जब्त किया ये हथियार… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र के डड़ई गांव में बाइक सवार युवक से 5 सौ रुपये लूटने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपी पुष्पेंद्र नायक, यश ठारवानी, सलमान खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपियों से पुलिस ने लूट की रकम 5 सौ, चाकू और घटना में प्रयुक्त 2 बाइक, 3 मोबाइल को जब्त किया है.

पुलिस के मुताबिक, नगरदा क्षेत्र के सेंदरी गांव का 32 वर्षीय युवक खिलेश्वर जायसवाल, किसी कार्य से खरसिया गया था और बीती रात करीब 11 बजे बाइक से अपने घर लौट रहा था. 
वह डड़ई गांव के पास पहुंचा था कि बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया. इसके खिलेश्वर जायसवाल ने अपने भाई को फोन करके बुलाया. भाई के आने के बाद एक बाइक से दूसरी बाइक में पेट्रोल डाल रहे थे, तभी बाइक में सवार 3 युवक मौके पर पहुंचे और रुपये की मांग की. पर्स से 5 सौ रुपये लूट लिए. इसके बाद और रकम की मांग की. नहीं होने की बात कहने पर बदमाशों ने चाकू से युवक खिलेश्वर जायसवाल पर हमला कर दिया. चाकू के हमले से युवक लहूलुहान हो गया.
युवक के भाई ने डायल 112 को सूचना दी और युवक को सक्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 2 सक्ती और 1 रायपुर का रहने वाला है. रायपुर का रहने वाला आरोपी युवक, अभी अपने रिश्तेदार के घर सक्ती आया हुआ था.
पुलिस ने बताया है कि तीनों आरोपी बदमाश, नशे में थे. मामले में आरोपी पुष्पेंद्र नायक, यश ठारवानी, सलमान खान को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है.
इस कार्रवाई में टीआई रविन्द्र अनन्त, एसआई नवीन पटेल, एएसआई शंकर लाल साहू, बीआर डहरिया, मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक राजेन्द्र कुर्रे, संजीव शर्मा, अनिल श्रीवास, राजेश साहू, अश्विनी सिदार, सैनिक सेवक साहू का योगदान रहा.



इसे भी पढ़े -  Baloda Murder Arrest : ठड़गाबहरा में पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!