जांजगीर-चांपा. कोविड संक्रमण की रोकथाम नियंत्रण और आपात कालीन स्थित से निपटने के लिए तीन माह के लिए अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार मेडिकल आफिसर/आर.एम.ए के -एक पद, एमपीडब्ल्यू पुरूष- 5 पद और स्वीपर/आया के- 4 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। मेडिकल आफिसर/आरएमए पद के लिए- 1 मई को पूर्वान्ह- 11 बजे से वाक इन इंटरव्युव प्रारंभ होगा। एमपीडब्ल्यू पुरूष और स्वीपर/आया के पद के लिए 3 मई तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in/ (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट जांजगीर-चांपा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन) पर अपलोड की गई है।