बिना अनुमति बनाई गई 12 दुकानों को सील किया गया, एसडीएम ने कहा, ‘आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी’

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में बिना शासन की अनुमति के सरपंच और सचिव द्वारा मिलीभगत कर बनाए गए कॉम्लेक्स को एसडीएम करुण डहरिया ने सील कर दिया है. पामगढ़ में 12 दुकानों का नियम विरुद्ध, बिना अनुमति निर्माण कराया गया था और आरोप है कि एक-एक दुकानों को 7-7 लाख की बिक्री की गई है.

मामले की शिकायत एसडीएम करुण डहरिया को मिलने के बाद जांच कराई गई और फिर सरपंच को धारा 40 के तहत हटाया गया. एसडीएम ने कहा है कि सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. नियम विरुद्ध बनी अन्य दुकानों के मामले में भी आगे कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल, पामगढ़ में पहली बार ऐसी बड़ी कार्रवाई होने से हड़कंप है, क्योंकि पामगढ़ व्यावसायिक क्षेत्र होने से यहां पहले भी ऐसा कॉम्लेक्स बनाया जा चुका है और पंचायत में पहले भी मनमानी की शिकायत रही है.



error: Content is protected !!