मौसम की बेरुखी, छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में औसत से कम हुई बारिश, फसलों को नुकसान, किसान चिंतिंत

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अचानक मानसून पर ब्रेक लग गया है. जिसके चलते कई जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर बारिश नहीं होने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले दो तीन बाद बारिश की संभावना जताई है.
प्रदेश में मानसून के दस्तक के साथ झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते नदी, उफान पर आ गए थे, लेकिन जुलाई महीने में मौसम की बेरुखी के चलते फसले बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है. बारिश के आंकड़ों नजर डाले तो प्रदेश के 18 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है, वहीं 9 जिले में अब तक औसत से अधिक बारिश हुई है, वहीं पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश औसत से 7% कम हुई हैं. कई जिलों में कम वर्षा से फसलों को नुकसान हुआ है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : चंद्रहासिनी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला से 14.350 ग्राम सोने के मंगलसूत्र को छपटी मारकर फरार, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

error: Content is protected !!