भोपाल. हाउसिंग बोर्ड इलाके से पुलिस ने नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है, वहीं उनके पास से नकली नोट छापने के कागज और प्रिंटर जब्त किए गए हैं.
दोनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि 50 लाख रुपए बाजार में खपा चुके हैं. इस खुलासे से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस छावनी पुलिस की मदद से नकली नोटों का खुलासा किया है.
पुलिस दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है, वहीं बाजार में खपाए नकली नोटों की जांच तेज कर दी है.