नौकरी लगाने के नाम पर 3 युवकों से ठगी, युवकों ने थाने में की शिकायत, कोरबा के शख्स पर ठगी का आरोप

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के 3 युवकों ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत थाने में की है. तीनों युवकों से अलग-अलग 1 लाख 20 हजार रुपये की ठगी हुई है.
तीनों युवकों परमानन्द खरे, संजय बर्मन और दुर्गेश खूंटे ने पामगढ़ थाने में की गई शिकायत में बताया है कि कोरबा के वार्ड 16 निवासी कैलाश भट्ट ने नौकरी लगाने के नाम पर रुपये लिया है. नगद और बैंक खाते में राशि जमा की गई है. महीनों बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो बेरोजगार युवकों ने थाने में शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है.
मामले में पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने कहा है कि 3 युवकों ने नौकरी लगाने के नाम ठगी होने की लिखित शिकायत की है. जांच कर इस दिशा में आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.



error: Content is protected !!