जिला भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक नारायण चन्देल, बीजेपी के कई बड़े नेता भी रहे मौजूद

सूरजपुर. भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर चांपा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल, आज सूरजपुर में जिला भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, छग विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, वन औषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के एवं सूरजपुर जिले के भाजपा के नेतागण पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को विधायक नारायण चंदेल ने संबोधित भी किया.



error: Content is protected !!