संसद के मानसून सत्र आज से, इतने बिल पेश किए जाएंगे इस सत्र में, कोरोना पर पीएम मोदी बोलेंगे कल 20 जुलाई को

नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. इसमें 2 फाइनेंशियल सहित कुल 31 बिल पेश किए जा सकते हैं. यह सत्र 13 अगस्त तक चलना है. सरकार की कोशिश है कि सेशन हंगामे की भेंट न चढ़े, क्योंकि विपक्ष किसान आंदोलन और कोरोना के बहाने सरकार को घेरने की तैयारी में है. रविवार को हुई ऑल पार्टी मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार संसद में सार्थक चर्चा के लिए तैयार है.
20 जुलाई को कोरोना पर बोलेंगे प्रधानमंत्री
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 20 जुलाई को पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी में दोनों सदनों के सांसदों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कोरोना पर बोलेंगे. विपक्षी दलों ने इस पर आपत्ति जताई. उन्होंने इसे संसद के मानदंडों का दरकिनार करने की कोशिश बताया. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि संसद सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए प्रधानमंत्री को हाउस में बोलना चाहिए.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!