मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद का बयान, ‘छग में 15 बरस तक भाजपा की सरकार रही, लेकिन मछुवारों की नीति को लेकर कोई पहल नहीं हुई’, ‘कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल में मछुवारों के हित में नीति बनाने काम शुरू हुआ’

जांजगीर-चाम्पा. जिले के दौरे पर मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद पहुंचे. यहां एमआर निषाद ने मत्स्य विभाग के अफसरों की बैठक ली और मछुवारों को लेकर सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए.
मीडिया से बात करते मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद ने कहा कि छग में 15 बरस तक भाजपा की सरकार रही, लेकिन मछुवारों की नीति को लेकर कोई पहल नहीं हुई, जबकि कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल में मछुवारों के हित में नीति बनाने काम शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि मछुवारों को सरकार की योजनाओं का बेहतर लाभ दिलाने के लिए लगातार दौरे किए जा रहे हैं और समस्याओं को दूर किया जा रहा है.
उन्होंने बड़ा बयान देते कहा कि मछुवारों को एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग है, जिस पर केंद्र सरकार क्या फैसला लेगी, यह तो उन्हीं पर है, लेकिन मछुवारों को एसटी वर्ग में लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
इस मौके पर जिला मछुआ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृंदालाल धीवर समेत अन्य समाज के पदाधिकारी मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  Baloda News : भाजपा बलौदा मंडल द्वारा किया गया पौधरोपण कार्यक्रम

error: Content is protected !!