जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने महुआ शराब के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी से शराब के परिवहन में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक से एक युवक, शराब ले जा रहा है. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और छोटे सीपत गांव में चारपारा रोड पर युवक को पकड़ा. तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की में पॉलीथिन में महुआ शराब मिली. इसके बाद पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.