महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त बाइक भी जब्त, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने महुआ शराब के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी से शराब के परिवहन में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक से एक युवक, शराब ले जा रहा है. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और छोटे सीपत गांव में चारपारा रोड पर युवक को पकड़ा. तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की में पॉलीथिन में महुआ शराब मिली. इसके बाद पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!