सोने-चांदी के जेवर और नगदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 48 घण्टे में गिरफ्तार किया, भेजा गया जेल, चोरी गए सामान जब्त

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर और नगदी की चोरी करने वाले आरोपी को 48 घण्टे में गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
सारागांव थाना के प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि 10-11 जुलाई की दरमियानी रात में सरवानी गांव के भोलेशंकर साहू के मकान में चोरी हो गई. अज्ञात चोर ने सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार नगदी को चोरी कर लिया.
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मुखबिर के माध्यम से जांच शुरू की और 48 घण्टे में चोरी करने वाले आरोपी शंकर यादव, सरवानी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी गए सामान को बरामद कर लिया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death FIR : कांक्रीट मिक्सर मशीन की हांडी गिरी, दबकर मिस्त्री की मौत, अकलतरा का मामला

error: Content is protected !!