10 वीं की छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, आरोपी पीछा करते आया और ये हरकत की…

जांजगीर-बलौदा. बलौदा पुलिस ने 10 वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम सत्यपाल कुर्रे है, जो बिरगहनी गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बिरगहनी गांव का सत्यपाल कुर्रे, पिछले 2 साल से मोबाइल से कॉल परेशान करता है. 8 जून को जब वह बलौदा से 10 वीं में एडमिशन लेकर अपनी सहेली के साथ गांव लौट रही थी तो बलौदा मोड़ के पास आरोपी सत्यपाल कुर्रे बाइक से पीछे करते आया और बुरी नियत से छात्रा का हाथ-बांह पकड़ा और बोला कि ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं’.
सत्यापाल कुर्रे द्वारा छेड़छाड़ और परेशान करने की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 456, 354, 354 ( क ), 354 ( घ ), 509 और 8 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सत्यपाल कुर्रे को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



error: Content is protected !!