नाले के उफान में अधिवक्ता के बहने का मामला, 18 घण्टे बाद भी अधिवक्ता का पता नहीं चला, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने SDRF की टीम के साथ नाव में सवार होकर की खोजबीन

जांजगीर-चाम्पा. डभरा क्षेत्र के पुटीडीह गांव के उफनती नाले में बहे अधिवक्ता सुन्दरमणि पटेल का 18 घण्टे बाद भी पता नहीं चला है. चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने नाव में सवार होकर एसडीआरएफ की टीम के साथ नाले में खोजबीन की. प्रशासन और पुलिस समेत क्षेत्र के ग्रामीण, नाले में बहे अधिवक्ता की तलाश में लगी रही, लेकिन अधिवक्ता की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

सपोस गांव के अधिवक्ता सुन्दरमणि पटेल, अपने भाई उत्तरा पटेल के साथ डभरा से सपोस लौट रहे थे. वे लोग उफनते नाले को बाइक से पार कर रहे थे. पुल पर 5 फ़ीट से अधिक पानी का बहाव था, जिसकी वजह से बाइक के साथ दोनों भाई बह गए. यहां भाई उत्तरा पटेल ने पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई और सुबह ग्रामीणों ने उसे नाले से बाहर निकाला.

इधर, नाले में बहे अधिवक्ता सुन्दरमणि पटेल की तलाश शुरू हुई और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव भी मौके पर पहुंचे और नाव पर सवार होकर विधायक ने एसडीआरएफ की टीम के साथ अधिवक्ता की तलाश की.

फिलहाल, 24 घण्टे बाद भी अधिवक्ता की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. प्रशासन ने नाला किनारे के आसपास के गांवों में मुनादी कराई है, ताकि अधिवक्ता का पता चल सके.



चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने अधिवक्ता के सकुशल मिलने की कामना की है और कहा है कि प्रशासन की टीम और ग्रामीणों की मदद से अधिवक्ता की लगातार खोजबीन की जा रही है.

error: Content is protected !!