कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम मुड़पार में स्थापित सोलर पंप और ओव्हर हेड टेंक का किया निरीक्षण

जांजगीर-चापा. बिलासपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग और कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने आज विकासखण्ड पामगढ़ के ग्राम मुडपार-ब. में सोलर आधारित नलजल योजना के लिए स्थापित सोलर पावर ड्यूल पंपिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने पंप, सोलर पैनल और पाईप लाईन की गुणवत्ता एवं रख-रखाव के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचालन व्यय एवं संधारण व्यय नगण्य होने के कारण आगामी समय में यह योजना बहुत ही लोकप्रिय साबित होगी।
पीएचई के ईई सुरेन्द्र चन्द्रा ने अवगत कराया कि योजना के तहत 1200 वाट का 01 नग सोलर पावर ड्यूल पंपिंग सिस्टम एवं 5000 लीटर क्षमता के 02 नग पानी टंकी 12 मीटर ऊंचाई पर स्थापित किया गया है। घरों तक टेप नल से पानी पहुंचाने के लिए 1000 मीटर पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया गया है। इस सिस्टम में किसी भी प्रकार की बैटरी की आवश्यकता नहीं है। यह सोलर सिस्टम बदली के मौसम में भी सुचारू रूप से क्रियाशील रहता है।
एक पम्प से लगभग 300 की जनसंख्या के बसावट अर्थात लगभग 50 परिवार को प्रति दिवस प्रति व्यक्ति 65 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उचित गुणवता एवं पर्याप्त दाब के साथ हितग्राहियों के घर में पेयजल उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान सहित जिला कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!