कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी सहमति, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला, इनके सिर पर सजेगा CM का ताज… पढ़िए…

कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में बसवराज बोम्मई को विधायक दल का नेता चुना गया है. बसवराज बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के बेटे हैं. बसवराज बोम्मई, बीएस येदियुप्पा के करीबी हैं और लिंगायत समुदाय से आते हैं. बोम्मई बीएस येदियुप्पा की कैबिनेट में गृहमंत्री रह चुके हैं.
बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद सीएम पद की रेस में कई नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इसमें सबसे आगे लिंगायत विधायकों में बसवराज बोम्मई ही चल रहे हैं. बोम्मई को बीएस येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है और वह ‘जनता परिवार’ से ताल्लुक रखते हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!