चौकीदारी करने की आड़ में चोरी, ठेले-गुमटी का ताला तोड़कर करता था चोरी, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर के ठेले-गुमटी की चौकीदारी करने की आड़ में चोरी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, 17 जुलाई को ठेला मालिक खोलबहरा यादव और दशरथ कहरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ठेले में रखी सामग्री की चोरी हो गई है. अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तफ़्तीश शुरू की तो चौकीदारी करने वाला शख्स संतोष कुर्मी ही चोर निकला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.



इसे भी पढ़े -  Korba Arrest : अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोरबी चौकी क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!