जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वछता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिशन के अंतर्गत ऑनलाई आमंत्रित निविदाओं में एकल ग्राम योजना, रेट्रोफिटिंग योजना में उच्चस्तरीय पानी टंकी, पाईप लाईन के 56 न्यूनतम दरों की निविदाओं की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई।
पीएचई के ईई सुरेन्द्र कुमार चन्द्रा ने बताया कि ग्रामीण समूह नल जल योजना के तहत डीपीआई में प्राप्त न्युनतम दर की कार्योत्तर स्वीकृति एवं जारी कार्य आदेश को संशोधित करने की अनुशंसा की गई। इसके अलावा 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत स्कूल, आगनबाड़ी एवं शासकीय भवनों में रनिंग वाटर टेप नल व्यवस्था हेतु पंचायतों से कराये गये 3 हजार 104 कार्यों की कार्योत्तर प्रशासकीय स्वीकृति और भुगतान का अनुमोदन किया गया। इसके लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा।
बैठक में वित्तिय वर्ष 2021-22 में निर्धारित लक्ष्य 2 लाख 13 हजार 138 घरेलू नल कनेक्शन एवं एकल ग्राम योजना अंतर्गत 29 योजना लागत 4242.33 लाख रुपये के तहत 11 हजार 84 घरेलू नल कनेक्शन की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई और प्रारूप निविदा का अनुमोदन किया गया। जल परीक्षण प्रयोग शाला निर्माण हेतु न्यूनतम दर पर 8 नग कम्प्यूटर आदि क्रय करने की स्वीकृति दी गई।
पूर्व आमंत्रित निविदाओं में अनुबंध नही करने वाले ठेकेदार तथा अनुबंध उपरांत कार्य नही करने वाले ठेकेदारों की अमानत राशि राजसात कर पुनः निविदा आमंत्रण करने हेतु अनुमोदन किया गया। जिले में 4 समूह जल प्रदाय योजनाओं के प्रस्तावित सतही जल स्त्रोतों के प्रति वर्ष आवश्यक 4.727 एमसीएम जल की मात्रा के लिए जल आरक्षण जल संसाधन विभाग से किये जाने का अनुमोदन किया गया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे, जिला कोषालय अधिकारी, आयुक्त आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।