पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि, छग में भी हुए अनेक आयोजन

नई दिल्ली. राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इधर, छत्तीसगढ़ में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के तैलचित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने सद्भावना दिवस की शपथ ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में राजीव गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने दूरदर्शितापूर्ण सोच के साथ त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था, संचार क्रांति और युवाओं को मतदान का अधिकार देने जैसे निर्णयों से इक्कीसवीं सदी के भारत की नींव रखी। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया, लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत और विधायक मोहन मरकाम वर्चुअल रूप से शामिल हुए।



error: Content is protected !!